Tech Desk ! रिलायंस जियो को भारत में आये हुये 2 साल हो गये हैं। जियो ने 2 साल में बहुत सारे रिकार्ड बनाये हैं व कई रिकॉर्ड तोडे़ है। जियो ने ही सबसे पहले पूरे भारत में 4जी लॉन्च किया था
Related Posts
जिससे कि लोगों को इंटरनेट से जोडा़ जा सका है। जियो ने फिर से अपने ग्राहकों को एक तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने अपने एक प्लान में कुछ बदलाव किये हैं जिससे अब 2 जीबी डाटा प्रतिदिन की जगह ग्राहकों को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। रिलायंस जियो कंपनी द्वारा 299₹ के रिचार्ज में जियो ग्राहकों को 84 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
कंपनी के 299₹ वाले प्लान में पहले ग्राहकों को सिर्फ 56 जीबी डाटा 28 दिन के लिए दिया जाता था यानी की 2 जीबी डाटा प्रतिदिन लेकिन अब इस पैक में 3 जीबी डाटा रोज दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल रहे हैं।
299 रुपये का FREE RECHARGE पाने के लिए – यहां क्लिक करें।
जिओ में निकली Sale-Sale-Sale :-
Jio 2 Smartphone मोबाइल को 499 रुपये में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
JIO Mini SmartWatch को 199 रुपये में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
JioFi M2 को 349 रुपये में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
Jio Fitness Tracker को 99 रुपये में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें