रविवार, 30 सितंबर 2018

4 महीने तक फ्री इंटरनेट दे रही है ये कंपनी



Jio GigaFiber से मुकाबले में वोडाफोन के स्वामित्व वाले You ब्रॉडबैंड ने पुराने ग्राहकों को चार महीने तक फ्री सब्सक्रिप्शन की घोषणा की है. कंपनी ने जानकारी दी है कि जो यूजर्स अपनी वैलिडिटी 12 महीने तक बढ़ाते हैं उन्हें उन्हें चार महीने अतिरिक्त दिए जाएंगे.


यानी प्रभावी तौर पर ग्राहक ब्रॉडबैंड कनेक्शन को 16 महीनों तक उपयोग कर पाएंगे. कंपनी ने मौजूदा ग्राहकों को तिमाही या छमाही आधार पर अपनी वैलिडिटी को अपग्रेड करने का फायदा भी दिया है. ये ऑफर 30सितंबर तक के लिए वैलिड है. कंपनी के मुताबिक ये फ्री महीने उन्हीं ग्राहकों को दिए जाएंगे जो रिचार्ज को आधिकारिक वेबसाइट से करेंगे.

यू ब्रॉडबैंड ने जानकारी दी है कि यदि मौजूदा ग्राहक 1 महीने वाले वैलिडिटी प्लान में है जो वे 3 महीने वाले प्लान में अपग्रेड कर एक महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. इसी तरह 1 महीने वाले प्लान में अपग्रेड कर दो महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन और 12 महीने वाले प्लान में अपग्रेड कर 4 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं.

जो ग्राहक फिलहाल तीन महीने वाले प्लान में हैं वे 1 महीने वाले या 12 महीने वाले प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं और क्रमश: दो या चार महीने का फ्री सब्सक्रिप्श प्राप्त कर सकते हैं. इसी तरह जो ग्राहक फिलहाल 6 महीने वाले प्लान में है वे 12 महीने वाले प्लान में वे 12 महीने वाले प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं और चार महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.

जैसा कि हमने ऊपर बताया ये प्लान 30 सितंबर तक वैलिड है और ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों कोचेकआउट के वक्त UPGRADE33 प्रोमो कोड अप्लाई करना होगा. ये ऑफर केवल मौजूदा ग्राहकों के लिए ही है. माना जा सकता है कि कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकी ग्राहक दूसरी कंपनियों की तरफ ना भागें. खासकर Jio GigaFiber ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

YouTube se paise kaise kamaye

YouTube ek popular video sharing platform hai jahan aap apne videos ko share karke millions of viewers se connect kar sakte hain. YouTube...